‌कौन हैं भारतीय मूल की नीला राजेंद्र जिन्हें ट्रंप के आदेश के बाद निकाल दिया गया NASA से ?

नीला NASA में बड़े पद पर नियुक्त थीं
‌कौन हैं भारतीय मूल की नीला राजेंद्र जिन्हें ट्रंप के आदेश के बाद निकाल दिया गया NASA से ?
Published on

नई दिल्ली - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों का असर भारतीय मूल की एक अधिकारी पर पड़ा है। NASA में उच्च पद पर कार्यरत नीला राजेंद्र को उनकी नौकरी से हटा दिया गया है। यह कदम ट्रंप द्वारा डाइवर्सिटी प्रोग्राम को खत्म करने के आदेश के बाद उठाया गया है। NASA की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL) ने एक ईमेल के माध्यम से अपने सभी कर्मचारियों को नीला की बर्खास्तगी की सूचना दी है।

नीला को नौकरी से निकालने की वजह

असल में, डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद उन्होंने अमेरिका में सभी डाइवर्सिटी प्रोग्राम को बंद करने का आदेश दिया था। इस फैसले के तहत इन प्रोग्राम्स के तहत की गई सभी नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया। हालांकि, जब व्हाइट हाउस से नोटिस मिला तो NASA ने नीला राजेंद्र की नौकरी बचाने की कोशिश की और उनका पद बदल दिया गया।

नीला, जो भारतीय मूल की हैं, NASA की शीर्ष अधिकारियों में गिनी जाती थीं और डाइवर्सिटी, इक्विटी और इंक्लूजन (DEI) विभाग की प्रमुख थीं। ट्रंप के आदेश के बाद NASA ने DEI विभाग को बंद कर दिया और नीला को 'ऑफिस ऑफ टीम एक्सीलेंस एंड इंप्लॉई सक्सेस' का प्रमुख बना दिया गया। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ औपचारिक था—वास्तव में नीला उसी तरह DEI प्रमुख की भूमिका निभा रही थीं। अब NASA को मजबूरी में उन्हें संस्था से बाहर करना पड़ा है।

NASA ने पहले ट्रंप के आदेश से बचने के लिए नीला राजेंद्र का पद बदल दिया था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अब भी डाइवर्सिटी प्रोग्राम्स को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। इसी वजह से NASA को अंततः नीला को नौकरी से हटाना पड़ा। NASA की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL) की निदेशक लॉरी लेशिन ने एक ईमेल के ज़रिए सभी कर्मचारियों को सूचित किया कि "नीला अब JPL का हिस्सा नहीं हैं। उनके योगदान के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।"

डाइवर्सिटी प्रोग्राम पर ट्रंप की राय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि डाइवर्सिटी प्रोग्राम्स के कारण अमेरिका में नस्ल, रंग और लिंग के आधार पर विभाजन बढ़ा है। उनके मुताबिक, ऐसे प्रोग्राम्स सिर्फ संसाधनों की बर्बादी हैं और समाज में भेदभाव को और बढ़ावा देते हैं। इसी सोच के चलते ट्रंप ने देशभर में सभी डाइवर्सिटी प्रोग्राम्स को बंद करने का निर्देश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in