कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दी Operation Sindoor की जानकारी ?

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया।
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्‍होंने दी Operation Sindoor की जानकारी ?
-
Published on

नई दिल्ली - भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस एयर स्ट्राइक में दर्जनों आतंकियों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की खबर है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन को लेकर मीडिया को जानकारी देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ दो महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की।

कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं ?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की अधिकारी हैं। वह पहली महिला हैं जिन्होंने किसी बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। साल 2016 में उन्होंने 'एक्सरसाइज फोर्स 18' में भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले दल की कमान संभाली थी, जो कि भारत में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास था। इस अभ्यास में 18 देशों की सेनाएं शामिल थीं, और कर्नल सोफिया उन सभी में एकमात्र महिला कमांडर थीं।

सैन्‍य परिवार से सोफिया का नाता

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था। उन्होंने जैव रसायन (Biochemistry) में पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल की है। सोफिया एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं, क्योंकि उनके दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके थे। सोफिया की शादी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है, जो मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के अधिकारी हैं। सोफिया ने 1999 में भारतीय सेना में शामिल होने के बाद चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी की।

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी दे चुकी सेवाएं

कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों (UN Peacekeeping Operations) के तहत छह सालों तक सेवाएं दी हैं। सोफिया ने साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in