

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार की शाम बोंडी बीच पर यहूदियों पर हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा रही है और दुख जताया जा रहा है। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई घायल हुए हैं। लेकिन इस आतंकी घटना के लिए जिम्मेवार दो आततायी जहां घृणा के पात्र बने हैं, वहीं इस घटनाक्रम में एक हीरो भी उभरा है जो एक फल विक्रेता है। उसने एक हमलावर से भीड़कर कई लोगों को बचा लिया। अहमद अल अहमद को उसके साहस के लिए पूरी दुनिया से प्रशंसा मिल रही है।
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोगों की मौत हो गई। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इसे यहूदी-विरोधी आतंकवाद का कृत्य बताया। अधिकारियों के अनुसार, हमलावर पिता और पुत्र थे। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावर बाप-बेटे का संबंध पाकिस्तान से है।
अहमद का आतंकी से भिड़नेवाला वीडियो वायरल
सिडनी के बोंडी बीच पर जब एक आतंकी अपनी राइफल से लोगों को निशाना बना रहा था तो 43 साल का अहमद अल अहमद पीछे से जाकर हमलावर को दबोच लेता है और उसकी राइफल छीन कर उसपर ही तान देता है। इसका वीडियो वायरल हुआ हो सोशल मीडिया से लेकर चैनलों पर दिखाया ज रहा है। अहमद की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। जानकारी के मुताबिक अहमद फल की दुकान चलाते हैं। उन्हें भी बांह में गोली लगी हैऔर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अहमद को भी हाथ में गोली लगी
वीडियो में देखा जा सकता हैकि हमलावर गोली चला रहा है। तभी अहमद कार के पीछे से बाहर आते हैं और तेजी से झपट्टा मारकर हमलावर से बंदूक छीन लेते हैं। वह उसे दूर धकेल देते हैंऔर उस पर बंदूक तान देते हैं। इसके बाद हमलावर पीछी की ओर बढ़ता है। इसके बाद वह अपना हथियार फेंक देते हैं। दरअसल उन्हें यह भी डर था कि कहीं पुलिस हमलावर समझकर उनपर गोली ना चला दे। इसके बाद हमलावर एक दूसरा हथियार उठाकर फायरिंग करने लगता है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथएं नी अल्बनीज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अहमद की तारीफ की है।
दोनों हमलावर बाप-बेटा पाकिस्तानी
अहमद अल अहमद के चचेरे भाई ने कहा कि वह एक हीरो हैं। उनके हाथ में गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले आतंकियों की उम्र 50 साल और 24 साल थी। एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया था और दूसरा आतंकी अस्पताल में भर्ती है। ये दोनों बाप-बेटे हैं, और इनका संबंध पाकिस्तान से बताया जा रहा है।