ऑपरेशन सिंदूर नाम किसने दिया ?

Operation Sindoor के तहत भारत ने देर रात पाकिस्तान पर किया हमला
ऑपरेशन सिंदूर नाम किसने दिया ?
Published on

नई दिल्ली - मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था। मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्रालय के साथ बैठकों में इस नाम को अंतिम रूप दिया। ये बैठकें हमले के बाद से लगातार चल रही थीं, जिनमें पीएम ने साफ कहा था, ‘आतंकियों ने हमारी बहनों-माताओं का सिंदूर उजाड़ा, अब हम उनके अड्डों को उजाड़ेंगे।’ इस भावना से प्रेरित होकर ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया। सिंदूर हिंदू संस्कृति में सुहाग की निशानी है, पहलगाम हमले में आतंकियों ने पुरुषों को निशाना बनाया और महिलाओं से तंज कसते हुए कहा था, ‘मोदी को बता देना, हमने तुम्हारा सिंदूर उजाड़ दिया।’

भारत ने इस अपमान का जवाब उसी भाषा में दिया। ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ रखकर सरकार ने आतंकियों को साफ संदेश दिया : ‘जिस सिंदूर को तुमने उजाड़ा है, उसी के नाम पर हम तुम्हें मिट्टी में मिला देंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in