

काकद्वीप : काकद्वीप थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में गत गुरुवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था जहां अदालत ने अभियुक्तों को 3 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया था। इस बीच अदालत के निर्देशानुसार अभियुक्तों को रविवार को मेडिकल टेस्ट के लिए काकद्वीप अस्पताल में ले जाने के दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस को झटका देकर कालनागिनी नदी में छलांग लगाकर जंगल में छिप गया। इसके बाद काकद्वीप और हारवुड कोस्टल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मयनापाड़ा इलाके से उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
काकद्वीप के एसडीपीओ ने यह कहा
काकद्वीप के एसडीपीओ प्रसेनजीत बनर्जी ने बताया, "फरार आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में हारवुड पॉइंट कोस्टल थाने में एक अलग मामला भी दर्ज किया गया है।" उन्होंने यह भी बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपित सुरक्षा में सेंध लगाकर कैसे भाग गया। काकद्वीप थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।