

कोलकाता : पाकिस्तानी एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के कोलकाता दौरे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार लालबाजार यह जानने की कोशिश कर रहा है कि अपने दौरे के दौरान वह कहां-कहां गयी थी। सूत्रों के अनुसार लालबाजार की टीम जल्द ही उसके द्वारा विजिट किये हुए स्थानों पर जाएगी।
सूत्रों के अनुसार पिछले एक साल में ज्योति 3 बार कोलकाता आयी थी। कोलकाता के यूट्यूबर सौमित भट्टाचार्य उसे विभिन्न बिरयानी की दुकानों पर ले गए। इस वर्ष फरवरी में ज्योति राज्य में एक अन्य यूट्यूबर की शादी में शामिल हुईं और उन्होंने गाना भी गाया और नृत्य भी किया। वह पार्क सर्कस स्थित आर्सलान बिरयानी की दुकान भी गयी थी। सौमित ने बताया, ज्योति से उसकी मुलाकात अयोध्या के राम मंदिर में हुई थी।
वह उद्घाटन का वीडियो बनाने गए थे। हम पहली बार उस समय मिले थे, फिर फरवरी वह कोलकाता आ गई। ज्योति इसी सौमित के साथ बैरकपुर के प्रसिद्ध दादा बऊदी ढाबे में बिरयानी खाने गई थी। ज्योति इस साल फरवरी में हावड़ा के लिलुआ में यूट्यूबर मोहित की शादी में भी शामिल हुई थी। उसे सार्वजनिक स्थानों पर नाचते और गाते भी देखा गया है। ऐसे में राज्य की खुफिया एजेंसी के अधिकारी ज्योति के दौरे की जांच कर रहे हैं।