

गुजरात - हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते समय आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल टैक्स देना पड़ता है, जो आपकी जेब पर भार डालता है, लेकिन दूसरी तरफ सरकार का खजाना भरता है। इन टोल टैक्स से सरकारी खजाने में भारी रकम आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टोल प्लाजा कौन सा है? इसकी कमाई इतनी अधिक है कि यह सालभर में 400 करोड़ रुपये तक वसूल कर लेता है।
NH-48 पर बना है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टोल प्लाजा
देश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टोल प्लाजा गुजरात के भरथाना गांव में स्थित है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बना है। यह टोल प्लाजा कमाई के मामले में सबसे अव्वल है और दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाले हाईवे पर स्थित है। NH-48 देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक माने जाते हैं।
भरथना टोल प्लाजा है नाम
गुजरात के NH-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित भरथना टोल प्लाजा देश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टोल प्लाजा है, जो एक साल में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करता है। इसके अलावा, पिछले पांच वित्तीय वर्षों (2019-20 से 2023-24) के बीच, इस टोल प्लाजा ने कुल 2,043.81 करोड़ रुपये का टोल कलेक्शन किया है।
क्या वजह है इसके पिछे ?
फास्टैग के आने के बाद टोल प्लाजा की कमाई में वृद्धि हुई है। फास्टैग की वजह से टोल टैक्स की चोरी में कमी आई है, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। सरकार अब अधिक से अधिक राजमार्गों पर टोल लगाने की योजना बना रही है ताकि उसकी कमाई बढ़ सके। एनएच-48 के जरिए उत्तरी भारत के राज्यों से सामान पश्चिमी तट के बंदरगाहों तक पहुंचता है, और ट्रकों तथा गाड़ियों को इस टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है, यही वजह है कि इस टोल प्लाजा की कमाई ज्यादा है। इसके अलावा, वाणिज्यिक गाड़ियों का टोल निजी वाहनों के मुकाबले अधिक है।