

कोलकाता - वक्फ कानून को लेकर देशभर में जोरदार बहस छिड़ी हुई है, और इसका सबसे अधिक प्रभाव पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर विरोध जताया है। आज वे कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुस्लिम धर्मगुरुओं और इमामों से मिलने पहुंचीं। वहां उन्होंने वक्फ कानून के संदर्भ में इमामों को संबोधित किया। अपने भाषण में ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है, जबकि जहां पर हिंसा हुई, वो क्षेत्र कांग्रेस के अधीन है।
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में भारी प्रदर्शन हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं, क्योंकि वे वक्फ को शरीयत का एक अहम हिस्सा मानते हैं और उसमें किसी भी तरह की सरकारी दखलअंदाजी को स्वीकार नहीं कर रहे। गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पार्टी ने संसद में भी इस बिल का विरोध किया था। जब यह बिल पास हुआ और राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई, तब ममता बनर्जी ने साफ कहा कि वे इस कानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। इसके साथ ही उनकी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।