

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बारासात : उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर थाना अंतर्गत पूर्वाचल इलाके में नए साल की रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। घर में चोरी करने घुसे बदमाशों ने जब देखा कि वहां कुछ भी कीमती सामान नहीं है, तो उन्होंने हताशा और गुस्से में आकर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
खाली हाथ लौटने के बजाए लगाई आग
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घर के मालिक गोपालचंद्र दास नए साल के मौके पर अपनी बेटी के घर बेहाला गए हुए थे। शुक्रवार तड़के उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके घर से आग की लपटें उठ रही हैं। जब वे मौके पर पहुँचे, तो देखा कि घर के दरवाजे की ग्रिल कटी हुई है और ताले टूटे पड़े हैं।
चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली थी, लेकिन उन्हें न तो नकद मिला और न ही कोई जेवर। पूरी रात की मेहनत बेकार जाने की कुंठा में उन्होंने घर में आग लगा दी। गोपाल बाबू की बेटी जयिता दत्त ने बताया कि घर में टीवी, फ्रिज, एसी और फर्नीचर जैसे सभी सामान जलकर राख हो गए हैं। चोरों ने सिर्फ इसलिए आग लगाई क्योंकि उन्हें ले जाने के लिए कुछ कीमती नहीं मिला।
इलाके में आतंक, पुलिस की भूमिका पर सवाल
दमकल की एक गाड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दत्तपुकुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त की कमी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बाहरी लोगों और देर रात बाइक चलाने वालों का दबदबा बढ़ गया है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय पंचायत सदस्य अंतरा यादव ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, दत्तपुकुर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।