

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटनः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्यभार संभालने पर सर्जियो गोर को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि नयी दिल्ली में उनका कामकाज ‘शानदार रहेगा।’
गोर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा, ‘नमस्ते! आज नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में मेरा पहला दिन है। इस समर्पित टीम में शामिल होकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए काम शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं। राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में दोनों देशों के भविष्य को लेकर मैं बेहद आशावादी हूं।’
इस पोस्ट पर वेंस ने कहा,‘बधाई हो, राजदूत महोदय। आप बहुत अच्छा काम करेंगे!’ रुबियो ने भी यही भावना व्यक्त करते हुए कहा, ‘आप वाकई बहुत अच्छा काम करेंगे!’ वहीं उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने भी गोर का स्वागत किया और कहा कि वह उनकी टीम के बेहतरीन सदस्य साबित होंगे। गोर नौ जनवरी को नयी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपना नया पदभार ग्रहण किया।
ट्रंप और मोदी में सच्ची दोस्ती
अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के लिए भारत से अधिक महत्वपूर्ण कोई देश नहीं है और दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए प्रयासरत हैं। राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेद सुलझा लेते हैं।
उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है। इसलिए इसे (व्यापार वार्ता को) अंतिम चरण तक पहुंचाना आसान काम नहीं है लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’ गोर ने कहा, ‘व्यापार हमारे संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन हम सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर मिलकर काम करना भी जारी रखेंगे।’