West Bengal violence: बंगाल में हिंसा के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश…

West Bengal violence: बंगाल में हिंसा के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश…
Published on

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने और लोगों द्वारा कानून अपने हाथ में लेने पर सख्त कार्रवाई करने का मंगलवार को निर्देश दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के विभिन्न भागों में भीड़ द्वारा हिंसा की कई घटनाओं के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस हिंसा में एक सप्ताह में चार लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने हालांकि इन घटनाओं का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को होमगार्ड की नौकरी और दो लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्णय लिया है।

पूर्व मुख्य सचिव बंद्योपाध्याय ने बताया कि…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने राज्य सचिवालय में कहा 'कुछ अप्रिय घटनाओं के बाद पुलिस को अधिकतम सतर्कता बरतने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी गई है। सभी वर्गों के लोगों को भी सतर्क रहना चाहिए। हम सभी को ऐसी घटनाओं पर दुख है।' पूर्व मुख्य सचिव बंद्योपाध्याय ने कहा 'ऐसे मामलों में पीड़ित परिवारों के लिए कोई भी मुआवजा पर्याप्त नहीं है। हालांकि आर्थिक सहायता के तौर पर, प्रत्येक पीड़ित के निकटतम एक रिश्तेदार को विशेष होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी और ऐसे प्रत्येक परिवार को दो-दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।' अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in