

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी की पहल पर बंगाल में तीन और निजी विश्वविद्यालय बनने जा रहे हैं। विधानसभा में मंगलवार को दो निजी विश्वविद्यालय विधेयक पारित हो गए। पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को दो प्राइवेट यूनिवसिर्टी बिल पारित किया गया। आज बुधवार को भी एक और विधेयक आयेगा। इस दिन शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सदन में द रामकृष्ण मिशन परमहंस यूनिवसिर्टी बिल 2024 और द रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवसिर्टी बिल 2024 को पेश किया। बिल पर चर्चा हुई जो अंत में भाजपा विधायक शंकर घोष ने कई संशोधन के प्रस्ताव रखे। इस पर शिक्षा मंत्री ने एक एक का जवाब दिया। रामकृष्ण परमहंस विश्वविद्यालय उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा में होगा। रामकृष्ण विवेकानन्द मिशन विश्वविद्यालय बना रहा है। वहीं रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवसिर्टी हुगली के धनियाखाली में होगी। यह यूनिवर्सिटी अगले साल से खोली जाएगी। विश्वविद्यालय की स्वीकृति के लिए रामकृष्ण विवेकानन्द मिशन ने काफी पहले शिक्षा विभाग में आवेदन किया है। शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने के लिए प्रतिनिधि भेजा। मुख्यमंत्री ने इसी वर्ष कैबिनेट की बैठक में इस विश्वविद्यालय के निर्माण की अनुमति दी थी। मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा बिल पारित किया गया। विधेयक पारित होने के अवसर पर रामकृष्ण विवेकानन्द मिशन के कई भिक्षु विधानसभा में पहुंचे। कानूनी स्वीकृति के लिए सीएम ममता बनर्जी का धन्यवाद दिया। इधर, शंकर घोष द्वारा लाये गये कई संशोधनों में से एक बिल में टैगोर के स्थान पर ठाकुर को शामिल करने का आह्वान किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग से विचार करने के लिए भी सूचित किया जायेगा।