कोलकाता: उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) ने सोमवार को कूचबिहार से अलीपुरद्वार तक महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत की। यह बस सेवा उत्तर बंगाल में अपनी तरह की पहली सेवा है, जिसमें केवल महिलाएं यात्रा कर सकती हैं।
बस सेवा की विशेषताएँ:
- यह बस 32 सीटों वाली है और कूचबिहार-अलीपुरद्वार मार्ग पर चलनी शुरू हुई है।
- बस में चालक पुरुष है, जबकि कंडक्टर महिला होगी।
- बस हर दिन सुबह 10 बजे कूचबिहार से अलीपुरद्वार के लिए रवाना होती है, जो करीब 25 किलोमीटर दूर है। अलीपुरद्वार से यह 11.30 बजे, फिर दोपहर 2.30 बजे कूचबिहार के लिए लौटती है और शाम 4 बजे अलीपुरद्वार से वापसी करती है।
बस में दिखी महिला कंडक्टर
एनबीएसटीसी के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने बताया कि इस बस सेवा में कंडक्टर के तौर पर 10 महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ये महिला कंडक्टर पहले बसों में कार्यरत थीं, लेकिन अब उन्हें इस नई सेवा में ड्यूटी दी जाएगी। एनबीएसटीसी में कुल 22 महिला कंडक्टर हैं।
बस में बैठी महिलाओं ने कहा
इस सेवा की शुरुआत उन महिलाओं के लिए खास है, जो इस मार्ग पर रोज यात्रा करती हैं। एक कामकाजी महिला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह हमारी लंबी मांग थी कि जिले में केवल महिलाओं के लिए बसें शुरू की जाएं। अब यह सपना सच हुआ है, और हम बहुत खुश हैं।" एनबीएसटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस नई बस सेवा के सफल संचालन के बाद, वे भविष्य में अन्य मार्गों पर भी ऐसी ही बसें शुरू करने की योजना बना रहे हैं, ताकि अधिक महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का मौका मिल सके।