

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विशेष गहन संशोधन (SIR) अपने अंतिम चरण में है और इसी बीच राज्य में चुनावी गतिविधियां रफ्तार पकड़ चुकी हैं। ECI की ताजा रिपोर्ट में जहां बंगाल ने EFs के डिजिटलीकरण में 99% से अधिक उपलब्धि हासिल कर ली है, वहीं चुनाव आयोग ने BLOs–BLAs के लिए नयी सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। आज राज्य में पांच डिविजनल ऑब्जर्वरों की उच्चस्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें SIR की प्रगति, ASD सूचियों की स्थिति और अंतिम सुधारों पर चर्चा की गयी। SIR के इस निर्णायक दौर में बंगाल पूरे देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। बंगाल में SIR फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख गुरुवार को खत्म हो रही है।
ड्राफ्ट और फाइनल लिस्ट का टाइमलाइन
इलेक्शन कमीशन के अनुसार—
-16 दिसंबर : ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश होगी
-16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 : आपत्ति और सुझाव दर्ज करने का समय
-7 फरवरी, 2026 तक : दावों और आपत्तियों का निपटारा
-14 फरवरी 2027 : फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी
SIR गणना चरण में बंगाल ने हासिल की 99% से अधिक उपलब्धि
ECI के अनुसार पश्चिम बंगाल में मतदाता-विशिष्ट गणना प्रपत्रों (EFs) का काम लगभग पूरा हो चुका है।
- कुल मतदाता: 7,66,31,934
-EFs का वितरण: 99.99%
-डिजिटलीकरण: 99.86%
यह प्रदर्शन बताता है कि BLOs और BLAs ने फील्ड स्तर पर बड़ी दक्षता के साथ काम किया है।
पांच डिविजनल ऑब्जर्वरों ने की बैठक
पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक अहम बैठक की गयी। यह बैठक राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में की गयी। बैठक में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर सुब्रत गुप्ता भी मौजूद रहे जिसमें BLOs और BLAs को अतिरिक्त जिम्मेदारियां देने पर चर्चा की गयी। सीईओ ने सभी ऑब्जर्वरों को संबोधित करते हुए कहा कि मृत, लापता या ट्रांसफर हुए मतदाताओं के मामलों में अलग से डिक्लेयरेशन अनिवार्य किया गया है। फॉर्म अपलोड करने की अंतिम तिथि गुरुवार है।
राज्य में SIR की निगरानी के लिए पांच डिविजनल ऑब्जर्वर पहले ही नियुक्त किये जा चुके हैं—
- प्रेसीडेंसी - बर्दवान
-मेदिनीपुर
- मालदह
-जलपाईगुड़ी
ये ऑब्जर्वर BLOs–BLAs के कामकाज, ASD सूचियों की स्थिति, फील्ड सर्वे और त्रुटियों के सुधार पर अपनी रिपोर्ट देंगे।
अंतिम सुधार चरण पर आयोग का फोकस
बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गयी-
-ASD सूची की सत्यता- BLO–BLA समन्वय
- डिजिटलीकरण की शेष प्रक्रिया
- त्रुटियों का तत्काल सुधार
-गणना फॉर्म की अपलोडिंग
चूंकि SIR का गणना चरण 11 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए यह बैठक राज्य में मतदाता सूची के अंतिम रूप को सुनिश्चित करने में निर्णायक साबित होगी।