

14 फरवरी को आएगी फाइनल सूची
केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी (एलडी) वोटरों की सुनवाई प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक 90 लाख से अधिक एलडी वोटरों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। प्रतिदिन औसतन 7 से 8 लाख वोटरों की सुनवाई की जा रही है, जिससे तय समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोर्ट के आदेश पर सूची जारी
कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अनमैप्ड एवं एलडी वोटरों की सूची 24 जनवरी की रात जारी की गई थी। इसके बाद पिछले सोमवार से राज्य के विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसका बुधवार को तीसरा दिन था।
1.52 करोड़ एलडी वोटर चिह्नित
पश्चिम बंगाल मुख्य निर्वाचन कार्यालय के स्पेशल ऑब्जर्वर सुब्रत गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 1.52 करोड़ एलडी वोटर चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 1.40 करोड़ मतदाताओं के लिए नोटिस तैयार की जा चुकी हैं, जबकि लगभग 1.30 करोड़ वोटरों को नोटिस वितरित भी कर दी गयी हैं।
फरवरी में फाइनल सूची होगी जारी
स्पेशल ऑब्जर्वर के अनुसार, मौजूदा रफ्तार को देखते हुए सात फरवरी तक सुनवाई पूरी हो जाने की संभावना है और 14 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
समय बढ़ाने की गुंजाइश
उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देश पर सुनवाई की अवधि 4 से 5 दिन तक बढ़ाई जा सकती है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। मालूम हो कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में पश्चिम बंगाल के अनमैप्ड एवं लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी (एलडी) वोटरों की सूची 24 जनवरी की रात जारी कर दी गई। इसके बाद पिछले सोमवार से राज्य के विभिन्न हिस्सों में एलडी वोटरों की सुनवाई प्रक्रिया शुरू की गई, जिसका बुधवार को तीसरा दिन रहा।