

कोलकाता : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने गहरे दबाव का स्वरूप बुधवार तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इस तूफान के अगले दो दिनों में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे जारी किए गए अपडेट में मौसम विभाग ने बताया कि गहरा दबाव मंगलवार सुबह 8.30 बजे त्रिंकोमाली से लगभग 310 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 800 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व स्थित था। आईएमडी के अनुसार, इस गहरे दबाव के उत्तर-उत्तरपश्चिम की दिशा में बढ़ने और 27 नवंबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने की पूरी संभावना है। इसके बाद यह तूफान अगले दो दिनों में श्रीलंका के तट को पार कर तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ता रहेगा।
….रिया सिंह