West Bengal 10th Board Result Out : 86.56 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता

रायगंज के अदृत सरकार बने टॉपर
West Bengal 10th Board Result Out : 86.56 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
Published on

कोलकाता - बंगाल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा (माध्यमिक) परीक्षा में इस बार 86.56 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के छात्र अदृत सरकार ने 700 में से 696 अंक हासिल कर राज्य में टॉप किया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने शुक्रवार को परीक्षा परिणामों की घोषणा की।

गांगुली ने बताया कि इस बार परीक्षा समाप्त होने के 70 दिनों के अंदर परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा 10 फरवरी को शुरू हुई थी, पहला चरण 22 फरवरी को और दूसरा चरण 2 अप्रैल को समाप्त हुआ था।कुल 9,69,425 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 4,25,881 छात्र व 5,43,544 छात्राएं थीं। इनमें कुल 86.56 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 89.19 प्रतिशत छात्र व 84.39 प्रतिशत छात्राएं हैं। 494 परीक्षार्थियों ने अस्पताल से परीक्षा दी थी।

टॉप-10 में 66 परीक्षार्थी

इस बार टॉप-10 में कुल 66 छात्र शामिल हैं। उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के अदृत सरकार ने 700 में से 696 अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर के अनुभव बिश्वास और बांकुड़ा के विष्णुपुर हाई स्कूल के सौम्य पाल 694 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। बांकुड़ा की कोतुलपुर सरोज बासिनी बालिका विद्यालय की ईशानी चक्रवर्ती ने 693 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।

अवंतिका राय कोलकाता में अव्वल

कोलकाता के रामकृष्ण शारदा मिशन, सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल की अवंतिका राय 688 अंकों के साथ कोलकाता में टॉपर बनी हैं। वह टॉप-10 की सूची में अन्य 15 के साथ आठवें स्थान पर हैं। अवंतिका कोलकाता के लेक टाउन इलाके की रहने वाली हैं।

उत्तीर्णता दर में पूर्व मेदिनीपुर सबसे आगे

उत्तीर्णता दर में पूर्व मेदिनीपुर जिला 96.46 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा है। कलिंपोंग 96.09 प्रतिशत के साथ दूसरे व कोलकाता 92.30 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in