Weekly Horoscope : अपने राशिफल पर डालें एक नजर | Sanmarg

Weekly Horoscope : अपने राशिफल पर डालें एक नजर

Fallback Image

दिनांक 4 जून से 10 जून 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य, वृष में, शुक्र और मंगल कर्क में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु, बुध और हर्शल मेष में, बाद बुध 07/06 को घं. 19/45 से वृष में एवं चन्द्रमा 04/06 को घं. 27/23 से धनु में, 6/06 को घं.28/40 से मकर में, 09/06 को घं. 6/02 से कुम्भ में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 04/06 को स्नान-दान की पूर्णिमा, संत कबीर जयन्ती, जलयात्रा, देव स्नान पूर्णिमा, 05/06 को गुरु हरगोविन्द सिंह जयंती, 07/06 को संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, 10/06 को कालाष्टमी।
मेष- शीघ्रता में घबड़ाकर कोई ऐसा निर्णय लेना उचित नहीं होगा जिससे आर्थिक और शरीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। यद्यपि बकाया रकम मिलने की संभावना बनती रहेगी। कुछ विशेष संबंधियों द्वारा चिंताजनक स्थिति पैदा की जा सकती है जिसका समाधान कर लेने में आपसी सहयोग से काम लें। दिनांक 4 को परेशानी, 5 को सामान्य, 6 को प्रगति, 7 को सुख, 8 को सहयोग, 9 को लाभ, 10 को सामान्य। मेष लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 6 से 8 जून एवं शुभांक 1, 4, 6।
वृष- रुके हुए काम को आगे बढ़ाने में सुविधा रहते हुए भी कुछ ऐसा खर्च हो जाना संभव है जिससे क्षणिक उत्पन्न हो सकती है। कामधंधे में संतोषप्रद स्थिति बनी रह सकती है, किन्तु जीवनसाथी से यदि कोई मतभेद चल रहा हो तो उसे दूर कर लेना अनुकूलता बढ़ा सकता है। हड़बड़ी में निर्णय न लें। दिनांक 4 को सामान्य, 5 को कष्ट, 6 को परेशानी, 7 को सुधार, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को उत्साह। वृष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 10 जून एवं शुभांक 3, 6, 9।
मिथुन- निर्माण कार्य में लगे हुए लोग पूरी सावधानी बरतें अन्यथा कोई प्रतिकूलता परेशानी का कारण बन सकती है। कर्मक्षेत्र में लाभ की संभावना बनी रहेगी, किन्तु किसी वैधानिक काम में खर्च भी संभव है। कभी-कभी यदि निर्णय लेने के असमर्थता हो, तो किसी शुभचिंतक व्यक्ति से परामर्श करना उचित होगा। दिनांक 4 को मनोरंजन, 5 को लाभ, 6 को प्रगति, 7 को चिंता, 8 को परेशानी, 9 को सुधार, 10 को सुख। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 4 से 6 जून एवं शुभांक 2, 6, 8।
कर्क- आर्थिक स्थिति प्रगति पर रहने की संभावना बढ़ेगी और कर्मक्षेत्र में भी अच्छी प्रगति संभव है। पारिवारिक चिंता बढ़ सकती है और अपना स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए और जीवनसाथी के प्रति भी सावधानी बरतना चाहिए जिससे पारिवारिक सुख में वृद्धि हो। दिनांक 4 को विश्राम, 5 को लाभ, 6 को प्रगति, 7 को सुविधा, 8 को सुख, 9 को चिंता, 10 को परेशानी। कर्क लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 5 से 7 जून एवं शुभांक 1, 5, 9।
सिंह- कर्मक्षेत्र में चल रही किसी बड़ी समस्या का समाधान होना संभव है, किन्तु इसके लिए धन व्यय भी करना पड़ सकता है। प्रकाश और छाया का खेल अगर समझते रहा जाय तो बड़ी से बड़ी कठिनाई का सामना किया जा सकता है। आर्थिक निश्चिंतता के लिए खर्च को नियंत्रित करना जरूरी होगा। दिनांक 4 को तनाव, 5 को सामान्य, 6 को प्रगति, 7 को सहयोग, 8 को लाभ, 9 को सुख, 10 को खानपान। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहने की आशा है। शुभ दिन 6 से 8 जून एवं शुभांक 2, 4, 6।
कन्या- आर्थिक स्थिति में प्रगति होते रहने पर भी किसी न किसी कारण से असमंजस की स्थिति बनी रह सकती है। किसी विरोधी के चक्र का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए मनमस्तिष्क को सब समय सावधान बनाये रखना उचित होगा। भविष्य का प्रकाश निरंतर मार्ग दर्शन करेगा। दिनांक 4 को खानपान, 5 को परेशानी, 6 को तनाव, 7 को समाधान, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को सहयोग। कन्या लग्न के लिए सप्ताह कर्म व्यस्तता का रहेगा। शुभ दिन 8 से 10 जून एवं शुभांक 2, 5, 8।
तुला- कर्मक्षेत्र की गति ठीक रहते हुए भी कभी-कभी आर्थिक चिंता हो सकती है जिससे तनाव बढ़ सकता है। पारिवारिक संबंध हर स्थिति में शांत बनाये रखना प्रगति के लिए आवश्यक होगा। प्रचलित विधि का कोई भी आचरण बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है इसलिए हर कदम सोच विचार कर उठायें। दिनांक 4 को सामान्य, 5 को लाभ, 6 को प्रगति, 7 को चिंता, 8 को रुकावट, 9 को सुधार, 10 को सुख। तुला लग्न के लिए सप्ताह कर्म व्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 5, 6 और 10 जून एवं शुभांक 4, 6, 9।
वृश्चिक- किसी विशेष चिंता से कर्मक्षेत्र में उत्साह कम हो सकता है जिसका प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है। किसी मांगलिक कार्य में अचानक बाधा पड़ सकती है जिसका समाधान मित्रों के सहयोगसे किया जा सकता है। व्यर्थ के खर्च से बचते रहना चाहिए और आध्यात्मिक विचार रखना चाहिए। दिनांक 4 को मनोरंजन, 5 को लाभ, 6 को प्रगति, 7 को उत्साह, 8 को सुख, 9 को तनाव, 10 को हैरानी। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह प्रयासों को बढ़ाने का होगा। शुभ दिन 5 से 7 जून एवं शुभांक 1, 3, 7।
धनु- कामधंधे में अचानक किसी ऐसी रुकावट का सामना करना पड़ सकता है जिसका समाधान कठिन लगेगा। होती हुई आमदनी में भी रुकावट की संभावना है जिससे मानसिक झुझलाहट बढ़ सकती है। किसी अप्रिय समाचार से मानसिक द्वंद बढ़ सकता है किन्तु वह मिथ्या भी हो सकता है। दिनांक 4 को खर्च, 5 को सामान्य, 6 को प्रगति, 7 को लाभ, 8 को सुख, 9 को सहयोग, 10 को मनोरंजन। धनु लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 6 से 8 जून एवं शुभांक 1, 5, 8।
मकर- आर्थिक स्थिति में निरंतर प्रगति होती रहेगी जिससे संचित कोष को बढ़ाने रहना चाहिए ताकि कर्मक्षेत्र में अचानक पूंजी निवेश की आवश्यकता हो तो वह पूरी हो सके। यदि कभी छोटा रास्ता पकड़ना पड़ जाय तो कुछ दूरी तक चलकर उसे छोड़ देना उचित होगा। मित्र, सहयोगी बने रहेंगे। दिनांक 4 को मनोरंजन, 5 को खर्च, 6 को चिंता, 7 को समाधान, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को सुख। मकर लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 8 से 10 शुभांक 2, 4, 8।
कुंभ- यदि कोई संबंध तनाव का कारण बनता हो तो तत्क्ष्ण निर्णय को अभी टाल देना ही उचित होगा। कामधंधे में उतार चढ़ाव चिंतित कर सकता है और कोई ऐसी परिस्थिति भी उत्पन्न हो सकती है जिसके चलते अपनी नीति पर पुनर्विचार करना पड़े। जहां तक हो सके कानूनी बातों से सावधानी बरतते रहना चाहिए। दिनांक 4 को खानपान, 5 को लाभ, 6 को सुख, 7 को चिंता, 8 को खर्च, 9 को समाधान, 10 को प्रगति। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 4 से 6 जून एवं शुभांक 1, 4, 6।
मीन- जितनी आय हो उससे कम खर्च करने की प्रवृत्ति आर्थिक स्वास्थ्य को बचाये रख सकती है। उत्तेजना में आकर किसी भी प्रिय संबंध को अप्रिय बना लेना बुद्धिमानी नहीं होगी। यदि कोई निर्माण कार्य होने वाला हो तो उसमें विशेष सावधानी बरतना उचित होगा। किसी भी वाद- विवाद में तटस्थ रहना उचित होगा। दिनांक 4 को विश्राम, 5 को सक्रियता, 6 को प्रगति, 7 को लाभ, 8 को सुख, 9 को हैरानी, 10 को खर्च। मीन लग्न के लिए सप्ताह संभलकर निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 6 से 8 जून एवं शुभांक 4, 6, 8।

Visited 245 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर