

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रवासी श्रमिकों के हित में शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना ‘श्रमश्री’ को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। श्रम विभाग के सूत्रों के अनुसार इस योजना के लिए एक विशेष वेबसाइट और मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एक समर्पित आईटी टीम तैनात की गई है।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह यूज़र फ्रेंडली वेबसाइट इसी सप्ताह के भीतर तैयार हो जाएगी और इसके साथ ही ‘श्रमश्री’ का मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल और ऐप के माध्यम से प्रवासी श्रमिक सीधे अपने मोबाइल फोन से ही योजना में पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद उन्हें योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ और सहायता की जानकारी भी तुरंत उपलब्ध होगी।
अधिकारियों का मानना है कि डिजिटल माध्यम से जुड़ने से पंजीकरण प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी तथा बड़ी संख्या में श्रमिक योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि वेबसाइट और ऐप तैयार होने के बाद 21 अगस्त के बाद एक उच्चस्तरीय तैयारी बैठक बुलाई जाएगी।
बैठक में योजना की निगरानी, लाभार्थियों तक पहुंच और तकनीकी ढांचे को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। सरकार का दावा है कि ‘श्रमश्री’ योजना उन प्रवासी श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी जो दूसरे राज्यों से वापस बंगाल लौटे हैं और अस्थायी रूप से बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।