

हुगली : जिले भर में आज रामनवमी पर शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। ऐसे में रामनवामी को लेकर रिसड़ा बिचली मस्जिद के इमाम अली राजा ने कहा कि हमें रैली जुलूस पर कोई आपत्ति नहीं है। यह देश उतना ही हमारा है जितना हिंदुओं का है। गत 2 वर्ष पूर्व जो हुआ था वह एक साजिश थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नजर बंगाल पर केंद्रित है, लेकिन बंगाल की जनता सोच समझकर निर्णय लेती हैं। मैं मुस्लिम भाइयों से कहूंगा कि त्योहार हमारा हो या उनका, सब मिलजुलकर मनाएं। मोहर्रम में अस्त्र रहता है तो रामनवमी में अस्त्र क्यों नहीं के बीजेपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोहर्रम में अस्त्र की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। इस पर क्या कहना। नया कुछ होगा तो यह प्रशासन देखेगा।