'हम पीछे हटने को तैयार...' - PAK के विदेश मंत्री इशाक डार का बयान आया सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक शांति वाली खबर सामने आई है
'हम पीछे हटने को तैयार...' - PAK के विदेश मंत्री इशाक डार का बयान आया सामने
Published on

नई दिल्ली - भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार को एक सकारात्मक संकेत देखने को मिला। पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि अगर भारत तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाता है, तो पाकिस्तान भी अपने रवैये में नरमी दिखाएगा।

पाक डिप्टी पीएम ने दिया बयान

इसके साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने परमाणु कमांड की बैठक स्थगित हो जाने की जानकारी दी है। पाकिस्तान की ओर से यह सारे पहल ऐसे समय में हुए हैं, जब अमेरिका और चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। इशाक डार ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, "भारत को अब आक्रमकता से रुक जाना चाहिए। अगर भारत रुकता है तो हम भी रुक जाएंगे। हम युद्ध के पक्षधार नहीं है। हम बेवजह विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते हैं।"

अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत के बाद बदला पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा कि अगर भारत आगे के हमले बंद कर दे तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा। हालांकि, इशाक डार ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई हमला किया तो "हम भी जवाब देंगे।" डार ने पाकिस्तान के जियो न्यूज को बताया कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दिया था, जब उन्होंने दो घंटे पहले नई दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था। डार ने कहा, "हमने जवाब दिया क्योंकि हमारा धैर्य अपनी सीमा तक पहुंच गया था। अगर वे यहीं रुक गए तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in