

श्रीनगर - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां उन्होंने समग्र सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की युद्ध तैयारी की समीक्षा की। यह दौरा 'ऑपरेशन सिंदूर' के शुरू होने के बाद उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की और अपने भाषण में उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने अपने भाषण मेें कहा कि 'ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बीच आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आप सभी ने जो कुछ भी किया, उस पर पूरे देश को गर्व है। आपका रक्षा मंत्री होने से पहले मैं एक भारतीय नागरिक हूं। रक्षा मंत्री होने के अलावा मैं एक भारतीय नागरिक के तौर पर आपका आभार व्यक्त करने आया हूं।'