तीस्ता पर दूसरा पुल बनाने को मंजूरी, पुराना कोरोनेशन ब्रिज जर्जर

राष्ट्रहित के लिए महत्वपूर्ण है ये कदम
कोरोनेशन ब्रिज, सिलीगुड़ी
कोरोनेशन ब्रिज, सिलीगुड़ी
Published on

कोलकाता: राज्य सरकार तीस्ता पर 'कोरोनेशन ब्रिज' के साथ दूसरा पुल बनाने की योजना बना रही है। लोक निर्माण विभाग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीस्ता पर दूसरा पुल बनाने पर सहमत हो गयी हैं। हर कोई जानता है कि तीस्ता पर बना सदियों पुराना 'कोरोनेशन ब्रिज' पूर्वोत्तर के साथ संचार की जीवन रेखा है। भारत-चीन सीमा पर सेना के लिए रक्षा उपकरण या आपूर्ति भी इसी रास्ते से होती है। पिछले कुछ वर्षों में अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव ने सीमा बुनियादी ढांचे का विस्तार करना आवश्यक बना दिया है। इसी कारण से तीस्ता पर एक वैकल्पिक पुल बनाना राष्ट्रीय हित में आवश्यक हो गया है। हालांकि, पुराना होने और रख-रखाव के अभाव में 'कोरोनेशन ब्रिज' की हालत काफी जर्जर हो गई है। वर्ष 2011 में 6.9 तीव्रता के भूकंप के कारण पुल में बड़ी दरारें आ गई थीं। इसके बाद से पुल की हालत धीरे-धीरे खराब होती जा रही है। 'पीडब्ल्यूडी' के सूत्रों के अनुसार, इसीलिए सीएम ने दूसरे पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के सूत्रों के मुताबिक नये पुल के निर्माण की अनुमानित लागत 1100 करोड़ से कुछ अधिक होगी। केंद्र द्वारा इसका आवंटन पहले ही किया जा चुका है। नवान्न से हरी झंडी मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जायेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in