Washington flight crash: अमेरिका में हुआ बड़ा विमान हादसा, 60 लोगों की मौत!

अमेरिका के वाशिंगटन में बड़ा विमान हादसा, 60 यात्रियों की मौत
PSA_Flight_Crash
Published on

कोलकाता: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के पास एक भयानक विमान हादसा हो गया। दरअसल अमेरिकन एयरलाइंस PSA का एक विमान हवा में सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हवा में टक्कर होने के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर नदी में जा गिरे।

एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में तकरीबन 60 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं। हालांकि, अभी तक मरने वालों का सही आंकड़ा क्या है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वैसे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नदी से दो शवों को बाहर निकाला गया है और बाकी लोगों की खोज के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

अमेरिकी सीनेटर ने दी जानकारी

वहीं इस मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था। तभी पीछे से आ रहा सेना का एक ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया। इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गये। प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था।

एयरलाइंस कंपनी ने जारी किया बयान

इस मामले को लेकर अमेरिकन एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमें मामले की जानकारी मिली है। एयरलाइंस की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसके बारे में पूरी जानकारी एयरलाइंस की तरफ से बाद में दी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in