

कोलकाता - वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। 24 परगना, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी। इसके अलावा, मुर्शिदाबाद में ट्रेनों को भी रोका गया। बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई इन हिंसक घटनाओं के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पहली बार सामने आई है।
सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर किया पोस्ट
सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि वे वक्फ कानून के समर्थन में नहीं हैं और पश्चिम बंगाल में यह कानून लागू नहीं होगा, फिर हिंसा क्यों हो रही है ? ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राज्य के कई हिस्सों में हिंसा फैल चुकी है।
सीएम ममता ने लोगों से की अपील
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं। जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सीएम ममता ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं, वह हमने नहीं बनाया। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए।