

सबिता राय, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फरवरी महीने की शुरुआत में राज्य विधानसभा का सत्र आयोजित होने जा रहा है। इस सत्र में बजट पेश किया जाएगा, जो कि वोट ऑन अकाउंट होगा। यह चार महीने की अवधि के लिए ही प्रभावी रहेगा। इसके बाद नयी सरकार दोबारा पूर्ण बजट पेश करेगी। यह सत्रहवीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सत्र एक सप्ताह तक चलने की संभावना है। सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल और उल्लेख प्रस्ताव भी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही इस बार कई अहम प्रस्ताव पेश किये जाने की संभावना है। क्या कुछ इस सत्र में होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस बार वोट ऑन अकाउंट पेश किया जायेगा।
राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों हलकों में सत्र को लेकर उत्सुकता
बंगाल का बजट कौन पेश करेगा इस पर अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। जैसा कि राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य सरकार की तरफ से बजट पेश करती हैं, हालांकि इस संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है कि सीएम ममता बनर्जी बजट पेश कर सकती हैं। इसके परिणामस्वरूप, राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों हलकों में इस सत्र को लेकर उत्सुकता और अटकलें बढ़ रही हैं। हालांकि वोट ऑन अकाउंट होने के कारण कोई बड़ा ढांचागत बदलाव घोषित होने की संभावना कम है लेकिन परियोजनाओं पर खर्च संबंधी घोषणाओं की संभावना जरूर बनी हुई है।