2 फरवरी को वोट ऑन अकाउंट !

2 फरवरी को वोट ऑन अकाउंट !
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इस महीने की अंतिम तारीख 31 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। फरवरी महीने की दूसरी तारीख को राज्य विधानसभा में बजट पेश करने की प्रबल संभावना है, जो कि वोट ऑन अकाउंट होगा। 2 फरवरी को ही विधानसभा में ही कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है। विधानसभा के आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक 2 फरवरी को वोट ऑन अकाउंट पेश करने की तैयारी लगभग चल रही है। यह चार महीने की अवधि के लिए ही प्रभावी रहेगा। इसके बाद नयी सरकार दोबारा पूर्ण बजट पेश करेगी। यह सत्रहवीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सत्र के एक सप्ताह तक चलने की संभावना है। सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल और उल्लेख प्रस्ताव भी शामिल रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस बार वोट ऑन अकाउंट पेश किया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in