वीआईपी रोड को मिलेगी राहत

3 महीने में तैयार होगा सेकेंड बेली ब्रिज
यहां चल रहा है सेकेंड बेली ब्रिज का काम
यहां चल रहा है सेकेंड बेली ब्रिज का काम
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : वीआईपी रोड को जाम मुक्त करने में अहम भूमिका निभायेगा सेकेंड बेली ब्रिज। साल्टलेक और वीआईपी रोड को जोड़ने वाले इस बेली ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। अब इसमें सबसे अहम है पाइलिंग का काम। केएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाइलिंग का काम शुरू हो गया है। हमलोग आशा करते हैं कि 3 महीने में काम पूरा कर लिया जायेगा। यह बेली ब्रिज 42.6 मीटर लंबा औ 7.5 मीटर चौड़ा होगा।

जनता को होगा सीधा फायदा:

इस क्षेत्र में ऑफिस आवर्स में ट्रैफिक जाम एक आम समस्या है। सेकेंड बेली ब्रिज चालू होने से वीआईपी रोड और आस-पास के इलाकों में वाहनों का दबाव कम होगा। यह कैनल ब्रिज हो जाने से बहुत हद तक ट्रैफिक का दबाव कम करेगा। खास बात यह है कि इस सेकेंड बेली ब्रिज पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन होगा। बड़े वाहनों को भी अनुमति होगी।

एक नजर इस पर

ऑफिस टाइम में जाम से राहत

वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध

साल्टलेक और वीआईपी रोड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर

इमरजेंसी और भारी वाहनों के लिए भी सुविधा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in