Vikrant Massey के हाथ आया बड़ा प्रोजेक्ट, श्री रविशंकर की जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे विक्रांत

सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन की जोड़ी एक अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म लेकर आ रही है
Vikrant Massey के हाथ आया बड़ा प्रोजेक्ट, श्री रविशंकर की जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे विक्रांत
Published on

मुंबई - सुपरहिट फिल्मों जैसे 'पठान', 'वॉर' और 'फाइटर' के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने 'ऊंचाई' और 'नागजिला' के निर्माता महावीर जैन के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट होगा, जिसका नाम 'व्हाइट' रखा गया है। 'व्हाइट' एक रोमांचक वैश्विक थ्रिलर होगी, जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया जा चुका है।

शुरू हुई फिल्म को लेकर तैयारी

फिल्म की तैयारी फिलहाल कोलंबिया में चल रही है, और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होने की योजना है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टीम को एक साथ लाकर कोलंबिया के 52 साल पुराने क्रूर गृहयुद्ध के अंत की प्रेरणादायक कहानी पर्दे पर पेश करेगी, जो आज भी दुनियाभर में बहुत कम लोग जानते हैं। विक्रांत मैसी के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की अटकलें तब शुरू हुईं जब उन्हें लंबे बालों और शारीरिक बदलावों के साथ देखा गया, जो उनके एक गहरे आध्यात्मिक किरदार की तैयारी का संकेत दे रहे थे।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

विक्रांत मैसी, जिन्होंने '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, लगातार अपने ट्रांसफॉर्मेशन से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। 'व्हाइट' का निर्देशन मशहूर ऐड फिल्ममेकर मोंटू बासी कर रहे हैं, जबकि इसके सह-निर्माण का कार्य सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन के साथ-साथ पीसक्राफ्ट पिक्चर्स भी कर रही है।

सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म इस पर जोर देती है कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे संघर्षों में से एक को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। सिनेमा और कहानी कहने के विशेषज्ञों की इस टीम के साथ 'व्हाइट' भारत का एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनने जा रहा है, जो शांति और मानवता की अनकही कहानी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in