गर्मी के साथ ही बढ़े सब्जियों के दाम

एक हफ्ते में सब्जियों की कीमत में 15-20% का हुआ इजाफा
गर्मी के साथ ही बढ़े सब्जियों के दाम
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मौसम में बदलाव के साथ ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। तापमान में बढ़ोतरी के साथ साथ बाजार में सब्जियां कम होने लगी हैं। मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से कीमतों में तेजी से उछाल आयी है। कारण यह है गर्मी से काफी सब्जियां जल्दी खराब हो जा रही हैं। इसके कारण सब्जियों की कीमतों में उछाल देखी जा रही है। इसे लेकर दुकानदारों का कहना है कि मौसमी सब्जी लौकी, कटहल, पटल, भिंडी और करेला बीते एक सप्ताह से महंगे हो गये हैं। इसे लेकर सन्मार्ग की एक टीम ने सियालदह स्थित कोले मार्केट के कुछ दुकानदारों से बातचीत की।

गर्मी का असर सब्जियों पर भी पड़ा

सियालदह स्थित कोले मार्केट के सब्जी व्यवसायी शंभु साव ने बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे वैसे सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है। हालांकि आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी आएगी। मालूम हो कि गर्मी के समय हर साल की तरह इस साल भी बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। कोलकाता और आस पास के जिलों में भीषण गर्मी का असर सब्जियों की पैदावार पर भी पड़ा है जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं विक्रेता दिनेश ने कहा कि पिछले हफ्तों में सामान्य सब्जियों की कीमत में 15-20% का इजाफा हुआ है और अगर अगले पांच से छह दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है।

एक नजर सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर

नाम पहले अब

लौकी 15-20 30-50

पटल 40-50 50-60

करेला 30-40 40-50

खीरा 20-30 30-40

बैंगन 20-30 30-40

बीन्स 30-40 50-60

कटहल 30-40 40-50

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in