

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को तीन विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति की है। इनमें बाबा साहेब अंबेडकर एडुकेशन यूनिवसिर्टी में वीसी अरुनाशीष गोस्वामी, उत्तर बंग कृषि विश्वविद्यालय में देबब्रत बासु तथा वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवसिर्टी के लिए देबब्रत मित्रा के नाम शामिल हैं। बता दें कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस विश्वविद्यालयों के चांसलर भी हैं। जानकारी के मुताबिक आठ विश्वविद्यालयों में से तीन के लिए स्थायी कुलपतियों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन शेष पांच विश्वविद्यालयों के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भेजे गए नामों की अब भी प्रतीक्षा है।