पेयजल समेत विभिन्न मांगों को लेकर होप चाय बागान में श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन

पेयजल समेत विभिन्न मांगों को लेकर होप चाय बागान में श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : मंगलवार को प्रोग्रेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में नागराकाटा ब्लॉक स्थित होप चाय बागान के श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट के सामने गेट मीटिंग की। इस दौरान श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिकों का आरोप है कि पिछले दिनों बागान अधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर पेयजल समेत श्रमिकों की विभिन्न दैनिक जरूरतों की मांग की गई थी, लेकिन उसे आज तक पूरा नहीं किया गया। नेताओं ने कहा कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद बागान अधिकारियों ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए श्रमिकों को मजबूर होकर मंगलवार को बागान का काम बंद कर गेट मीटिंग करनी पड़ी। इस गेट मीटिंग में प्रोग्रेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के अलावा अन्य सभी पार्टी के श्रमिक संगठन के नेता मौजूद थे। नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। श्रमिकों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई और बागान अधिकारियों से मांगों को पूरा करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन से चाय बागान के कामकाज पर असर पड़ा और श्रमिकों ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। प्रोग्रेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय नेता किरण कुमार कालिंदी ने बताया कि होप चाय बागान में पेयजल की समस्या, जो श्रमिक काम पर नहीं जा पाते उनके बदले अन्य लोगों को बदली में काम देना, खाली पद पर नियुक्ति, स्थाई श्रमिकों को आवास प्रदान करने, अस्थाई श्रमिकों को स्थाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गेंट मीटिंग कर मांग पत्र चाय बागान प्रबंधक को दिया गया। आगामी दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर बृहद आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in