कश्मीर रूट पर चलने वाली ‘वंदे भारत’ पूरी तरह होगी अलग

कई बदलाव से लैस होगी यह ट्रेन
कश्मीर रूट पर चलने वाली ‘वंदे भारत’ पूरी तरह होगी अलग
Published on

जम्मू : जम्मू से कश्मीर तक की यात्रा रेल से करने के इच्छुक लोगों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण होगी कि इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शनिवार, 19 अप्रैल से शुरू की जाने वाली ‘वंदे भारत ट्रेन’ न केवल अलग होगी, बल्कि खास भी होगी। वंदे भारत चेयर कार कटरा और श्रीनगर के बीच की दूरी को केवल तीन घंटे में पूरा करेगी।

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी जानकारी

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कि कटरा और श्रीनगर के बीच की यात्रा सड़क मार्ग से लगभग छह से सात घंटे का समय लेती है, जबकि गंतव्यों के बीच उड़ान में एक घंटे से भी कम समय लगता है। रेल अधिकारी ने इस ट्रेन की अनूठी विशेषताओं के बारे में बताते हुए बताया कि इसमें विंडशील्ड में हीटिंग एलिमेंट, पानी और बायो-टायलेट टैंक में सिलिकॉन हीटिंग पैड, गर्म पाइपलाइन और भारतीय शौचालयों में हीटर शामिल हैं।

वंदे भारत में ये अपग्रेड इन चेयर कार ट्रेनों को पूरे साल चलने की अनुमति देंगे, यहां तक कि कश्मीर की कठोर सर्दियों में भी। आठ कोच वाली इस ट्रेन में दो क्लास हैं - एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच और सात एसी चेयर कार कोच। क्षेत्र में विशेष मौसम की स्थिति के कारण वंदे भारत ट्रेन में विशेष बदलाव किए गए हैं, क्योंकि तापमान शून्य से नीचे चला जाता है।

इस ट्रेन में होंगे कई बदलाव

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण वंदे भारत ट्रेन में बदलाव किए गए हैं। यह विशेष ट्रेन सबसे खराब मौसम में भी क्षेत्र में ट्रेन कनेक्टिविटी की अनुमति देगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार था जो अब खत्म होने जा रहा है। शुरुआत में, ट्रेनें रोजाना एक बार चलेंगी और जरूरतों और मांगों के आधार पर आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है। अधिकारी ने कहा कि मांग के अनुसार मार्ग का विस्तार भी किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in