Vande Bharat Express: गया को मिली दो नई ट्रेनें, PM ने किया शुभारंभ, अब गया टू हावड़ा का सफर सिर्फ 6.5 घंटे में….

Vande Bharat Express: गया को मिली दो नई ट्रेनें, PM ने किया शुभारंभ, अब गया टू हावड़ा का सफर सिर्फ 6.5 घंटे में….
Published on

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया जंक्शन से हावड़ा-गया और वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। अब गया जंक्शन से कुल मिलाकर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस चलेंगी। यह आयोजन गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर हुआ, जिसमें एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और कई अन्य नेता तथा रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

  1. हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22303/22304):
    • नियमित परिचालन: 18 सितंबर से
    • परिचालन दिन: सप्ताह में 6 दिन (गुरुवार को नहीं)
    • ठहराव: दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा
  2. वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22500/22499):
    • नियमित परिचालन: 16 सितंबर से
    • परिचालन दिन: सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को नहीं)
    • ठहराव: डीडीयू, सासाराम, गया, नवादा, किऊल, जेसीडीह

आपको बता दें क‌ि ये वंदे भारत ट्रेनें अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हैं, जो यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। नई वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 60 हो गई है, जिससे यात्रा की सुविधा और भी बढ़ जाएगी। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है कि इन नई ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in