

कोलकाताः दुबई में खेले जा रहे अंडर19 एशिया कप के पहले मैच में यूएई के खिलाफ भारत के सनसनी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 171 रन बनाये थे। लेकिन आज रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला और मात्र पांच रन बना कर आउट हो गये।
पाकिस्तान के साथ मैच में वैभव सूर्यवंशी से टीम बड़े स्कोर की आकांक्षा कर रही थी। वह आयुष महात्रे के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा था। सूर्यवंशी ने आरंभ में पाकिस्तान बॉलर अली राजा को एक चौका तो लगाया लेकिन उसके बाद उनको एक जीवनदान भी मिला।
जीवन दान का नहीं उठाया फायदा
अली राजा की दूसरी गेंद पर लंबे शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने गेंद को हवा में खेला था। गेंद मोहम्मद सैम के पास गयी लेकिन उन्होंने कैच गिरा दिया। इस तरह से वैभव को एक जीवन दान मिला। लेकिन इसका फायदा वह नहीं उठा सके। उसके बाद उन्होंने एक सिंगल लिया लेकिन पांच रन के स्कोर पर वह आउट हो गये। मोहम्मद सैम ने अपनी गेंद पर उन्हें कैच कर लिया और जो उनसे पहले गलती हुई थी उसको सुधार लिया। इस तरह से मात्र पांच रनों पर वैभव सूर्यवंशी की पारी का अंत हो गया।
पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं
भारत के इस सबसे युवा बल्लेबाज अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं रहे हैं। पाकिस्तान के साथ एशिया कप अंडर 19 मैचों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों ने अब तक सात मैच खेले हैं जिनमें से पाकिस्तान ने चार जीते हैं जबकि भारत केवल दो मैच ही जीत पाया है। एक मैच टाई हुआ था। इसलिए आज के मैच में भारत को अगर पाकिस्तान से जीतना था तो वैभव सूर्यवंशी का बड़ा स्कोर करना जरूरी था, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाये।