Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दिया : ट्रंप

हाल ही में प्रसारित टेलीविजन विज्ञापनों में अमेरिकी शुल्कों के विरोध को कारण बताया
Published on

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ ‘सभी व्यापार वार्तायें’ समाप्त करने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वह कनाडा के साथ ‘सभी व्यापार वार्तायें’ समाप्त कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में प्रसारित टेलीविजन विज्ञापनों में अमेरिकी शुल्कों का विरोध किया गया है। इस वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन अमेरिकी शुल्कों से आम लोगों पर हो रहे असर पर बात करते हैं। यह विज्ञापन 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपए) का था। ट्रंप ने इन विज्ञापनों को अत्यधिक अनुचित व्यवहार बताया, जिसका उद्देश्य अमेरिकी अदालतों के फैसलों को प्रभावित करना है। इसके पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी एक बयान में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शुल्क से उत्पन्न खतरे के कारण उनका लक्ष्य, अमेरिका के बाहर के देशों को निर्यात दोगुना करने का है।

कनाडा पर 35% टैरिफ : ट्रम्प ने पहले ही कनाडा पर 35% टैरिफ लगा रखा है। उन्होंने मेटल पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाए थे। ट्रम्प के पहले कार्यकाल में हुए अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते के तहत कवर होने वाले सामान टैरिफ से मुक्त हैं। कार्नी ने कहा कि अगर हम ट्रेड बातचीत में प्रगति नहीं कर पाते हैं, तो कनाडा अपने बाजारों में अमेरिका को मनमाने ढंग से पहुंच की अनुमति नहीं देगा।' उन्होंने कहा- हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in