ड्रग्स की तस्करी कर रहीं नौकाओं पर अमेरिकी हमलों में अबतक 126 लोगों की मौत

मादक पदार्थों की कथित तौर पर तस्करी कर रही नौकाओं पर अमेरिका द्वारा किए गए हमलों में 126 लोग मारे गए हैं। ‘यूएस सदर्न कमांड’ ने बताया कि इन लोगों में कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में सितंबर की शुरुआत से अब तक किए गए कम से कम 36 हमलों में तत्काल मारे गए 116 लोग शामिल हैं।
ड्रग्स की तस्करी कर रहीं नौकाओं पर अमेरिकी हमलों में अबतक 126 लोगों की मौत
Published on

वॉसिंगटनः मादक पदार्थों की कथित तौर पर तस्करी कर रही नौकाओं पर अमेरिका द्वारा किए गए हमलों में 126 लोग मारे गए हैं। ‘यूएस सदर्न कमांड’ ने बताया कि इन लोगों में कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में सितंबर की शुरुआत से अब तक किए गए कम से कम 36 हमलों में तत्काल मारे गए 116 लोग शामिल हैं। हमले के बाद लापता हुए 10 अन्य लोगों को भी मृत माना जा रहा है।

अमेरिकी सेना ने कहा कि मृत माने गए आठ लोग उन तीन नौकाओं से कूद गए थे, जिन पर मादक पदार्थों की कथित तस्करी के कारण अमेरिकी बलों ने 30 दिसंबर को हमला किया था। मृत माने गए अन्य दो लोग उन नौकाओं पर सवार थे जिन पर 27 अक्टूबर और पिछले शुक्रवार को हमले किए गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका लातिन अमेरिका में ‘‘मादक पदार्थों की तस्कारी’’ करने वालों के साथ ‘‘सशस्त्र संघर्ष’’ में है और उन्होंने मादक पदार्थों के आवागमन को रोकने के लिए इन हमलों को उचित ठहराया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in