
बाराबंकी - अयोध्या और बाराबंकी की सीमा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब लखनऊ की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। उसी दिशा में तेज़ी से आ रही जनरथ एसी बस ट्रक से पीछे से टकरा गई। यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे अशरफपुर गंगरेला के पास हुई। बस गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी और उसमें ड्राइवर व कंडक्टर समेत कुल 43 लोग सवार थे। टक्कर के चलते 24 यात्री घायल हो गए, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पटरंगा और मवई पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
50 सवारियां लेकर जा रही थी जनरथ एसी बस
गोरखपुर से जनरथ एसी बस करीब 50 यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में कुछ सवारियां अयोध्या में उतर चुकी थीं। अधिकतर यात्री बस में गहरी नींद में थे। जब बस गंगरेला गांव के पास पहुंची, तो सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस ड्राइवर उसे ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ट्रक के अचानक रुकने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई।
बस का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
तेज़ रफ्तार की वजह से बस का एक हिस्सा बुरी तरह टूट गया और वह ट्रक में जा फंसी। इस अचानक हुई टक्कर से बस की पिछली सीटें उखड़कर आगे की ओर बैठे यात्रियों पर गिर पड़ीं। हादसे में ड्राइवर अजीत शुक्ला का पैर और शरीर बस के अंदर फंस गया। बस में सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं।
बस दुर्घटना में घायल यात्री
विनोद कुमार, रजत कुमार, शफीकुल रहमान, हामिद रजा, ममता, सूर्यांश, अनिल यादव, पूर्णिमा, रिया, हरिओम, सोराब, भवानी चरण सिंह, दिलीप कुमार, हरिओम पांडे, रितेश कुमार, गणेश, सुमित सिंह, सुब्रान आलम, परमानंद तिवारी, अरविंद कुमार, भीम, सरवन कुमार, शाहबाज खान, चालक रंजीत शुक्ला घायल हुए। गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार, रजत, ममता, सूर्यांश, पूर्णिमा, भवानी चरण सिंह, गणेश, सुब्रान आलाम, बस चालक अजीत शुक्ला को जिला अस्पताल भेजा गया।