यूएनएससी ने खारिज किये भारत पर पाक के आरोप

पाकिस्तान से पूछा कि क्या पहलगाम हमले में क्या लश्कर शामिल था
unsc_meeting
Published on

वॉशिंगटन डीसी : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने सोमवार रात पहलगाम आतंकी हमला और भारत-पाकिस्तान तनाव पर हुई अपनी बैठक में पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया गया, जिसमें उसने कहा था कि भारत ने पहलगाम में खुद आतंकी हमला कराया। यूएनएससी ने पाकिस्तान से पूछा कि क्या पहलगाम हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल था। यूएनएससी के सदस्य देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसकी जवाबदेही की जरूरत पर भी जोर दिया। इस दौरान यूएनएससी सदस्यों ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया।

सैन्य हस्तक्षेप समाधान नहीं : गुटेरेस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूएनएससी ने पाकिस्तान की ओर से 3 दिन में 2 मिसाइल परीक्षण किये जाने पर भी चिंता जाहिर की। यूएनएससी के अस्थाई सदस्य पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बैठक की अपील की थी। साथ ही यह भी कहा था कि यह बैठक बंद कमरे में हो। बैठक पर यूएनएससी ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार यूएनएससी ने पाकिस्तान के भारत पर लगाये आरोपों को स्वीकार नहीं किया हालांकि बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अपील की कि कोई गलती न करें, सैन्य हस्तक्षेप समाधान नहीं है।

आपसी बातचीत से मुद्दों को सुलझाने की सलाह

बैठक में सदस्य देशों ने मामले को वैश्विक बनाने से इनकार करते हुए पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की सलाह दी। पाकिस्तान ने भारत के सिंधु जल समझौता स्थगित करने की आलोचना करते हुए कहा कि पानी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in