यूनियन फार्मर्स सर्विस को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

यूएफएससीएसलि के सचिव  स्वपन कुमार राय वक्तव्य रखते हुए, साथ में हैं डॉ. रजत शुभ्र नस्कर व अन्य
यूएफएससीएसलि के सचिव स्वपन कुमार राय वक्तव्य रखते हुए, साथ में हैं डॉ. रजत शुभ्र नस्कर व अन्य
Published on

दक्षिण 24 परगना : यूनियन फार्मर्स सर्विस को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की ओर से गुरुवार को बवाली के चकमानिक स्थित कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित एनवाईकेएस के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रजत शुभ्र नस्कर ने लोगों को अपने अपने इलाके मेें पौधे लगाने की सलाह दी। कमेटी के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अपने अपने इलाके में अधिक संख्या में पौधा लगाने का संकल्प लिया। को-ऑपरेटिव के सचिव स्वपन कुमार राय ने कहा कि को-ऑपरेटिव बेहतर कार्य कर रही है। इस मौके पर वृक्षारोपण महोत्सव एवं विश्व पर्यावरण सहकारिता की भूमिका पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में बजबज पंचायत समिति नंबर 2 के अध्यक्ष सुब्रत बनर्जी, अध्यक्ष विमान चंद्र सामंत, उपाध्यक्ष सुल्ता दा, दक्षिण 24 परगना एआरसीएस गरिया दास घोष, पंचायत प्रधान तपन सामंत, प्रणव मंडल सहित कई गण्मान्य मौजूद थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in