यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने किया दक्षिण 24 परगना का दौरा

यूनिसेफ की भारतीय प्रतिनिधियों ने  विष्‍णुपुर में जिले की पहली प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का दौरा किया, साथ में हैं एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल व अन्य
यूनिसेफ की भारतीय प्रतिनिधियों ने विष्‍णुपुर में जिले की पहली प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का दौरा किया, साथ में हैं एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल व अन्य
Published on

दक्षिण 2 परगना : विष्णुपुर-1 ब्लॉक में यूनिसेफ की भारतीय प्रतिनिधि सिंथिया मैक्कैफ्री और पश्चिम बंगाल यूनिसेफ प्रमुख डॉ. मंजूर हुसैन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले की विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद) सौमेन पाल, जिला स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी अनिर्बान बोस और ब्लॉक विकास अधिकारी नाजीरुद्दीन सरकार भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले जिले की पहली प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का दौरा किया और ब्लॉक स्तरीय कचरा प्रबंधन की संरचना और संचालन पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद प्रतिनिधियों ने अमगाछिया ग्राम पंचायत में बाल कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों और "बाल-मित्र ग्राम" की दिशा में पंचायत द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की। इस चर्चा में पंचायत प्रमुख, सदस्य और कर्मचारीगण के साथ-साथ बाल सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल थे। सभा में यूनिसेफ के प्रतिनिधि सिंथिया मैक्कैफ्री ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए बाल सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। साथ ही, कन्याश्री क्लब की सदस्यों को सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। स्वयंसहायता समूह "स्वयंवर" की महिलाओं को भी बच्चों के हित में संगठनों के निर्माण और समाजसेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अंत में, प्रतिनिधिमंडल ने केवड़ाडांगा-गाबबेड़िया स्थित "आशा भवन" का दौरा किया और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल ने कहा कि यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in