चिप्स के पैकेट की आड़ में भैंसों की तस्करी को पुलिस ने किया नाकाम

चिप्स के पैकेट की आड़ में भैंसों की तस्करी को पुलिस ने किया नाकाम
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

इस्लामपुर : अनोखे तरीके से चिप्स के पैकेट की आड़ में भैंसों की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। तस्करी से पहले पुलिस ने छापेमारी कर 20 भैसों को बरामद कर लिया। घटना शुक्रवार की सुबह चोपड़ा थाने के मिशन मोड़ इलाके में हुई। पुलिस ने इस घटना में ड्राइवर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिप्स के पैकेट से लदी एक लॉरी शुक्रवार की सुबह बिहार से सिलीगुड़ी होते हुए असम की ओर जा रही थी। उस समय चोपड़ा के मिशन मोड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर लॉरी को देखकर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद चोपड़ा थाने की पुलिस ने लॉरी की तलाशी ली तो लॉरी के अंदर से करीब 20 भैंसों को बरामद किया गया। लॉरी के बाहर चिप्स के पैकेट लगे हुए थे। पैकेट हटाते ही पुलिस ने देखा कि लॉरी में 20 भैंसें हैं। पुलिस ने तुरंत लॉरी को जब्त कर लिया। इसके बाद भैंसों को इस्लामपुर नियंत्रित बाजार में लाया गया। भैंसों की तस्करी में और कौन कौन शामिल हैं, पुलिस इस बात की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in