

मिदनापुर : 2 युवक एक मोटर सायकिल पर सवार होकर लापरवाही से तेज रफ्तार से जा रहे थे कि एक मोड़ पर मुड़ते समय अचानक मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। जिसके कारण बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। उनलोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार की शाम के समय पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग थाना इलाके के डेबरा तेमाथानी राजमार्ग पर घटी। सूत्रों के अनुसार, दो युवक एक बाइक पर सवार होकर डेबरा-तेमाथानी राज्य राजमार्ग द्वारा सबंग से बालीचक की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में बाइक सवार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क के किनारे रेलिंग से टकरा गई। जिसके कारण दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोग और डेबरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों लोगों को उद्वार कर उन्हें डेबरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि उनका वहां इलाज चल रहा है। इस बीच पुलिस ने जाकर बाइक को जब्त कर लिया है।