

रवींद्रनगर : हुगली नदी में स्नान करने के दौरान नदी के तेज बहाव में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम गोलाम रसूल (26) और मो. इरफान (21) हैं। दोनों ऑनलाइन डिलीवरी का काम करते थे। दोनों करीबी मित्र बताये जा रहे हैं जबकि तीसरे मित्र ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। मृतक दोनों गार्डनरिच थानांतर्गत के श्यामलाल लेन और अलिफ नगर के रहने वाले थे। यह घटना गुरुवार की सुबह रवींद्रनगर थाना क्षेत्र के आकड़ा न्यू तारा मां मंदिर घाट में घटी है। इस घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने घटना की सूचना रवींद्रनगर थाने की पुलिस को दी। रवींद्रनगर के पुलिस और सिविल डिफेंस डायमंड हार्बर की क्यूआरटी की टीम के 13 सदस्यों ने काफी तलाश के बाद दोनों युवकों के शव को बरामद किया। इसके बाद पुलिस की मदद से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने यह कहा
डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने प्राथमिक जांच के क़े बाद कहा कि तीनों युवक इलाके में मोबाइल पर सेल्फी लेने के दौरान ही अनियंत्रित होकर नदी में गिर गये होंगे जिससे डूबने से उनमें दो की मौत हो गयी। हालांंकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत की सही जानकारी मिल पाएगी।