अंडमान में 1200 यात्री वाले दो जहाजों निर्माण कार्य फिर से शुरू करने की मांग

अंडमान में 1200 यात्री वाले दो जहाजों निर्माण कार्य फिर से शुरू करने की मांग
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : सीपीआई (एम) के सांसद आर. सचिथानंतम (तमिलनाडु) ने सीपीआई (एम) राज्य सचिव डी. अय्यप्पन के साथ आज नौवहन मंत्री सरबानंद सोनोवाल से मुलाकात कर दो 1200 यात्री जहाजों (1000 टन कार्गो क्षमता) के निर्माण कार्य को फिर शुरू करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि कोचीन शिपयार्ड में इन जहाजों का आधा निर्माण हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार ने कार्य रोकने के निर्देश दिए थे। दो बड़े जहाज मिलने से मूल्य नियंत्रण, रोजगार और माल ढुलाई में सुविधा होगी। इससे 200-300 बेरोजगार नाविकों को रोजगार भी मिल सकता है। दक्षिण समूह के द्वीपों (कार निकोबार, कछाल आदि) में समुद्र की स्थिति के कारण बड़े जहाजों का संचालन कठिन है। अतः तीन एम.वी. सेंटिनल जैसे छोटे जहाजों की खरीदारी की मांग की गई है। साथ ही, 450/500 यात्री क्षमता वाले आंतर-द्वीपीय जहाजों की भी आवश्यकता जताई गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि नौकरियों में ठेकेदारी प्रथा के कारण स्थायी रोस्टर नाविकों की संख्या घट रही है। इसलिए स्थायी भर्ती शुरू करने की मांग भी की गई है। जानकारी के अनुसार नौवहन मंत्री ने इन मांगों को सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in