हैम रेडियो की मदद से मिली लापता दो बहनें

हैम रेडियो की मदद से  मिली लापता दो बहनें
Published on

काकद्वीप : हैम रेडियो वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब की सदस्य ने गंगासागर मेला में ड्रोन ऑपरेटर के सहयोग से बस में लापता दो बहनों को ढूंढ कर परिजनों से मिलवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार गंगासागर मेला के दौरान बारासात की अश्विनी पल्ली की रहने वाली विशाला नस्कर (37) ने बुजुर्ग मां मिनती दोलुई सहित दो बेटी व‌िपाशा (3) और इश‌िता (9) को गंगासागर में पुण्य स्नान करने के बाद के-1 बस स्टैंड से कचुबेरिया जाने वाली बस में दो बेटियों को चढ़ा दिया लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण विशाला अपनी मां के साथ बस में चढ़ नहीं पाई। इस दरम्यान बस काफी दूर निकल चुकी थी। इस बीच विशाला अपनी मां के साथ खूब रोने लगी। इस बीच हैम रेडियो वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब की सदस्य सावर्णी नाग विश्वास की नजर पड़ने पर उसने ‌अचेत हालत में विशाला नस्कर पर पड़ी। होश में आने पर विशाला ने बताया कि दो बेटियां बस में‌ आगे निकल गई हैं जिससे दोनों लापता हो गयी। इसके बाद ‌सावर्णी ने इसकी सूचना के-1 बस स्टैंड के पुलिस कंट्रोल रूम सहित ड्रोन ऑपरेटर हर्षद भानुशाली को दी। इसके बाद ड्रोन ऑपरेटर ने काफी सर्च करने के बाद बस को सागरद्वीप के चकफुलडूबी इलाके में ट्रेस किया। इस बस में रोने वाली दोनों बहनों को बस स्टैंड पर लाया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की मदद से परिजनों से मिलवाया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in