वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या

फलस्तीन समर्थक है हत्यारा, यहूदी संग्राहलय के पास हुई वारदात
वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या
Published on

वाशिंगटन : वाशिंगटन स्थित इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है जिसने ‘फलस्तीन को आजाद करो’ के नारे लगाए थे। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मृतकों की पहचान यारोन लिशिंस्की और सारा मिलग्रिम के रूप में की। लिशिंस्की शोध सहायक थे और मिलग्रिम इजराइल में यात्राओं और मिशनों का आयोजन करती थीं।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि ‘कैपिटल यहूदी संग्रहालय’ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक पुरुष और एक महिला बाहर निकल रहे थे तभी 30 वर्षीय संदिग्ध चार लोगों के एक समूह के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। संदिग्ध की पहचान शिकागो निवासी एलियास रोड्रिग्ज (30) के रूप में हुई है। उसे गोलीबारी से पहले संग्रहालय के बाहर घूमते हुए देखा गया था, गोलीबारी के बाद वह संग्रहालय के अंदर गया जहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने ‘फलस्तीन को आजाद करो’ के नारे लगाए।

दूतावासों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाई

इस हमले के बाद इजराइली दूतावासों ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इजराइल ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकी संगठन हमास के साथ युद्ध में गाजा पट्टी में एक और बड़ा हमला किया है, जिससे पश्चिम एशिया में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है।

ये नफरत समाप्त होनी चाहिए : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ये हत्याएं स्पष्ट रूप से यहूदी विरोधी भावना पर आधारित हैं, ये अब समाप्त होनी चाहिए। नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई स्थान नहीं है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान, आप सभी का भला करे!’ वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि वह यहूदी विरोधी भावना के कारण की गई गोलीबारी की भयानक घटना से स्तब्ध हैं। हम यहूदी विरोधी भावना और इजराइल के खिलाफ उकसावे की भयानक कीमत देख रहे हैं। इसका मुकाबला किया जाना चाहिए....।

अमेरिका में इजराइल के पूर्व राजदूत माइक हर्ज़ोग ने ‘इजराइली आर्मी रेडियो’ को बताया कि इस घटना में मारी गई महिला अमेरिकी कर्मचारी थी और पुरुष इजराइली था। एफबीआई के उप निदेशक डैन बोंगिनो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा ‘प्रारंभिक संकेतों से ऐसा लगता है कि यह लक्षित हिंसा का कृत्य है।’

एक वीडियो फुटेज में कथित बंदूकधारी को सुरक्षा कर्मी खींचकर ले जाते दिख रहे हैं। यह फुटेज शायद मोबाइल फोन से बनाया गया है। बंदूकधारी ने सूट जैकेट और पैंट पहन रखी है तथा उसके हाथ उसकी पीठ के पीछे हैं।

अमेरिका में इजराइल के राजदूत येचिएल लेइटर ने कहा कि मारे गए दोनों लोग शीघ्र सगाई करने वाले थे। उन्होंने कहा कि पुरुष ने इस सप्ताह एक अंगूठी खरीदी थी और अगले सप्ताह वह येरुशलम में शादी का प्रस्ताव रखने वाला था। इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि वे वाशिंगटन में हुई घटना से ‘स्तब्ध’ हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in