सिंगापुर के हवाई अड्डे पर चोरी करने वाली दो भारतीय महिलाएं हिरासत में

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने औरतों को पकड़ा
सिंगापुर के हवाई अड्डे पर चोरी करने वाली दो भारतीय महिलाएं हिरासत में
Published on

सिंगापुर : सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में दो भारतीय महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 29 और 30 साल की उम्र की इन महिलाओं ने 2 जून को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों महिलाओं को देश छोड़ने से पहले हिरासत में लिया गया।

टर्मिनल तीन के प्रस्थान पारगमन क्षेत्र में संदिग्ध चोरी के मामले में पुलिस को सतर्क किया गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का इस्तेमाल कर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक घंटे के भीतर दोनों महिलाओं की पहचान कर ली और उन्हें ढूंढ निकाला। महिलाओं के पास से चोरी किया गया पर्स, बैकपैक और परफ्यूम की बोतल बरामद की गई। तीनों वस्तुओं का कुल मूल्य 635 सिंगापुर डॉलर था। अगर वे दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें सात साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। बयान में कहा गया है, ‘पुलिस दुकानों में चोरी के मामलों पर लगाम लगाने और उन्हें रोकने के लिए हितधारकों और समुदाय के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in