कूचबिहार में दो अलग-अलग तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

कूचबिहार में दो अलग-अलग तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कूचबिहार : सिलीगुड़ी एसटीएफ की टीम ने कूचबिहार जिले के सिताई थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर काफी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया। घटना में एसटीएफ की टीम ने एक व्यक्ति लतीफ मियां को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी एसटीएफ की एक विशेष टीम सोमवार की रात सिताई थाना क्षेत्र के आदा बाड़ी गाड़ानाटा गांव में लतीफ मियां (60) नाम के व्यक्ति के घर पर अभियान चलाकर 80 बोरी लगभग 12 हजार अवैध कफ सिरप की बोतलें बरामद की। इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं यह सामान दूसरे राज्य के अलावा सीमा क्षेत्र के पार भी तस्करी करने के लिए रखा गया था। एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लतीफ मियां से पूछताछ के बाद पता चला है कि सिताई थाना के बाला पुकरी निवासी मोहम्मद मियां मुख्य रूप से तस्करी का काम करता है। उसके द्वारा लतीफ मियां के घर पर ये सामान रखे जाते हैं। बरामद 12 हजार बोतल अवैध कफ सिरप का बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपये है। एसटीएफ की टीम ने दोनों के खिलाफ सिताई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

वहीं दूसरी ओर तूफानगंज थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर याबा टैबलेट बरामद करने के साथ-साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को कूचबिहार के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल मीणा ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि सोमवार रात में गुप्त सूचना के आधार पर तूफानगंज थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 1700 याबा टैबलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तूफानगंज महकमा के बलरामपुर सोल ठुकरी इलाके में अभियान चलाकर साहेबगंज शुकारूरकुठी इलाके के निवासी जाहिदुल अली (25) और तूफानगंज के निवासी जाहिदुल मंडल (28) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से याबा टैबलेट के साथ साथ दो मोबाइल फोन और चार लाख रुपये नकद बरामद किये गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार साहेबगंज शुकारूरकुठी के निवासी जाहिदुल अली असम से याबा टैबलेट लाकर तूफानगंज के बलरामपुर सोलठुकरी इलाके में जाहिदुल मंडल को बेचने आया था। पुलिस ने जाहिदुल मंडल के पास से चार लाख रुपये बरामद किये हैं। यह सामान कहां ले जाया जाना था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in