दो दिवसीय जेवेरियन सॉकर लीग की शुरुआत 10 से

आठ टीमें लेंगी हिस्सा
दो दिवसीय जेवेरियन सॉकर लीग की शुरुआत 10 से
Published on

सेंट जेवियर्स कॉलेज (कलकत्ता) एलुमनाई एसोसिएशन का आयोजन

कोलकाता : दो दिवसीय जेवेरियन सॉकर लीग (एक्सएसएल) के दूसरे संस्करण का शुभारंभ 10 अप्रैल से होगा। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम का स्वामित्व जेवियर्स कॉलेज के पूर्व छात्रों के प्रमुख सदस्यों के पास है। इस संस्करण को रोशन करने के लिए देश के प्रमुख पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों में से रहीम नबी, मेहताब हुसैन, असिम विश्वास, मोहम्मद रफीक, दीपक मंडल, डेंसन देवदास, दीपांकर रे और अल्विटो डी'कुन्हा हिस्सा लेंगे। इनकी उपस्थिति न केवल मैचों की प्रतिस्पर्धी तीव्रता को बढ़ाएगी, बल्कि इनसे सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे। यह जानकारी सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल और एसएक्ससीसीएए के अध्यक्ष रेव. डॉ. डोमिनिक सैवियो, एसजे ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।


युवाओं को प्रेरित करना लक्ष्य

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य फेलोशिप, नेटवर्किंग और परोपकार के अपने प्रमुख मूल्यों को बनाए रखते हुए खेलों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना है। इसका आयोजन सेंट जेवियर्स कॉलेज (कलकत्ता) एलुमनाई एसोसिएशन (एसएक्ससीसीएए), सेंट जेवियर्स कॉलेज (स्वायत्त), कोलकाता का खेल विभाग कर रहा है। इस मौके पर बंगाल ओलंपिक के अध्यक्ष चंदन रायचौधरी, एसएक्ससीसीएए के मानद सचिव फिरदौसुल हसन के अलावा गणमान्य व्यक्तियों, टीम मालिकों, खिलाड़ियों, छात्र व पूर्व छात्र मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in